उज्जैन।बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया और मीडिया से बात करते हुए सीएम कमलनाथ को कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाना चाहती है और आइफा के जरिए ठुमके लगवाना चाहती है.
विश्वास सारंग ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया महिलाओं के लिए शराब दुकान पर जताया विरोध
प्रदेश में महिलाओं के लिए खोली जा रही शराब की दुकान और वाइन फेस्टिवल को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाना चाहती है ये सरकार महिलाओं के लिए जो शराब की दुकान खुलवाने का काम कर रही है वो आपत्तिजनक है जिसका बीजेपी सरकार विरोध करेगी.
सिंधिया के बहाने राहुल, कमलनाथ को घेरा
मीडिया से चर्चा करने के दौरान उन्हेंने सिंधिया के बहाने राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय को घेरा. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को सभी लोग इसलिए आगे नहीं बढ़ने देना चाहते क्योंकि उन्हें डर है कही राहुल गांधी की लाइन छोटी न हो जाये.
आइफा पर साधा निशाना
इंदौर और भोपाल में होने वाले आइफा अवार्ड पर भी विश्वास सारंग ने निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अजब गजब सरकार है, इस तरफ तबादला उद्योग चला रही है, वहीं दूसरी तरफ आइफा के जरिए प्रदेश में ठुमके लगवाना चाहती है.
उज्जैन पहुंचे सारंग ने महाकालेश्वर मंदिर में विधिवत पूजाभिषेक किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया, पूर्व विधायक सतीश मालवीय और बीजेपी के शहर महामंत्री अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे.