मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: निकिता हत्याकांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन, दोषियों को सजा दिलाने की मांग - विश्व हिंदू परिषद

पूरे देश में निकिता हत्याकांड मामले को लेकर आक्रोश व्याप्त है. इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शांतिपूर्ण तरीके से निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की मांग की.

Vishwa Hindu Parishad protest
विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 2, 2020, 6:21 PM IST

उज्जैन।बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड मामले में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसका विरोध अब जिले में भी देखने को मिल रहा है, जहां टॉवर चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में जांच और फांसी की मांग की है. वहीं बढ़ते लव जिहाद की घटनाओं को लेकर भी आक्रोश जताया है.

निकिता हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन
क्या है पूरा मामलाआरोपियों ने निकिता तोमर को दिनदहाड़े सड़क पर मौत के घाट उतार दिया गया था, जो अपने कॉलेज से पेपर देकर वापस लौट रही थी. हालांकि इससे पहले भी उसे किडनैप करने की कोशिश की गई थी. लिहाजा इसके विरोध में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए हाथों में तख्ती लेकर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने और मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की मांग की.

पढ़े:निकिता तोमर हत्याकांड: रेहटी में महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला, आरोपियों के खिलाफ की फांसी की मांग

बल्लभगढ़ में हुआ था हादसा

कुछ दिनों पहले ही बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर हत्याकांड का मामला सामने आया था, जहां निकिता कॉलेज से पेपर देकर घर जा रही थी, तभी रास्ते में आरोपियों द्वारा किडनैप करने की कोशिश की गई. जब वह गाड़ी में नहीं बैठी, तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसकी वजह से देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details