मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पश्चिम रेलवे की संभागीय समिति की वर्चुअल बैठक का आयोजन, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत हुए शामिल

By

Published : Dec 15, 2020, 2:11 PM IST

रतलाम मंडल महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे की संभागीय समिति की वर्चुअल बैठक हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत सम्मिलित हुए. बैठक में रतलाम पश्चिम मंडल के अंतर्गत आने वाली रेलवे में असुविधाओं को लेकर चर्चा की गई.

Union Minister Thawarchand Gehlot
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

उज्जैन।केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने रतलाम पश्चिम मंडल के अंतर्गत आने वाली रेलवे में असुविधाओं को लेकर वर्चुअल बैठक की. बैठक में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने समस्त क्षेत्रीय सांसद व रेलवे अधिकारियों से चर्चा की. ताकि रतलाम रेलवे मंडल से संबंधित परेशनियों को तत्काल विचार विमर्श कर सुधारा जा सके और आम जन को बेहतर सुविधा मिल सके.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम के क्षेत्रीय सभी सासदों की एक बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक का उद्देश्य रतलाम मंडल के अंतर्गत आने वाली रेलवे से संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श कर सुधार का प्रयास करना है. समस्त सांसदों के सुझाव को गंभीरता से लिया.इस प्रकार की बैठक निश्चित रूप से रेलवे में सुधार करने के लिए महत्वपूर्ण होती है. जनसुविधा को ध्यान में रख कर सांसदों को महत्व दिया जाता है. बैठक में पश्चिम रेलवे के मैनेजर कनसल साहब, झोनल अधिकारी व समस्त मंडल स्तर के अधिकारी उपस्तिथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details