मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: नशे में टल्ली शराबी ने मचाया उत्पात, फिर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष - उज्जैन

शराब के नशे में धुत होकर मारपीट करने वाले बदमाश का वीडियो सामने आया है. इस घटना में एक ही परिवार के लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

नशे में टल्ली शराबी ने मचाया उत्पात

By

Published : Aug 21, 2019, 11:44 PM IST

उज्जैन। शराब के नशे में टल्ली एक व्यक्ति ने जमकर उत्पात मचाया, साथ ही एक परिवार के साथ मारपीट भी किया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया था. इस पूरे घटनाक्रम में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

नशे में टल्ली शराबी ने मचाया उत्पात
किशनपुरा क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, इसी दौरान शराब के नशे में टल्ली होने के बाद हंगामा शुरू हो गया और ये विवाद दो पक्षों में बदल गया. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details