उज्जैन। जिले के तराना से लॉक डाउन के खुलेआम उल्लंघन करने की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते नजर आ रहे हैं. जिससे प्रशासन और पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है. सोशल डिस्टेंसिंग न रखने की वजह से लोगों में खतरा बढ़ सकता है.
उज्जैनः तराना में नहीं किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - तराना में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन
उज्जैन जिले के तराना में लॉक डाउन का उल्लंघन साफ तौर पर देखा जा रहा है. शहर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे पुलिस और प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है.
मामले में जब पुलिस कर्मियों से बात की गई तो उनका अजीब तर्क सामने आया. तराना थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि सरकार ने पेंशनरों के खाते में पैसे डाले हैं, जिन्हें निकालने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ रही है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है हम सभी से सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराएंगे.
बुधवार सुबह 10 बजे से नाथवाड़ा रोड और जवाहर मार्ग पर लोगों का आवागमन जारी था. कुछ लोग बैंक जाने तो कुछ लोग खरीदारी का बहाना बना रहे थे. लेकिन घूमने वाले लोग ऐसे ही घर से निकल कर सड़क पर चल कर रहे थे. जहां सोशल डिस्टेसिंग भी मैनेज नहीं की जा रही थी. बता दें कि उज्जैन जिले में भी कोरोना के मरीज मिले हैं. ऐसे में तराना में इस तरह की लापरवाही बड़ा खतरा बन सकती है.