उज्जैन। महाकाल मंदिर में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के विनीत गिरी जी महाराज महंतगद्दी के पति बने. गुरु कपिल मुनि ने गद्दी परंपरा के अनुसार विनीत गिरी जी महाराज को प्रकाश पुरी जी के स्थान पर महंत नियुक्त किया गया है.
पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महंत गद्दी पति बने विनीत गिरी जी महाराज - उज्जैन न्यूज
महाकाल मंदिर में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के विनीत गिरी जी महाराज महंतगद्दी के पति बने. जो खासतौर से होनेवाली भस्म आरती में शामिल होंगे.
पिछले दिनों पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महंत प्रकाश पुरी के चले जाने से प्रशासनिक अधिकारी और महाकाल मंदिर समिति के अधिकारियों ने अखाड़ा ओंकारेश्वर मंदिर का अधिपत्य ले लिया था. जिसके बाद मंदिर प्रशासन और अखाड़े के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी. इस बात को लेकर विवाद बढ़ा तो प्रशासन ने मंदिर के पुरोहितों को ओंकारेश्वर मंदिर की पूजा पाठ की जिम्मेदारी दे दी थी लेकिन आज पूरे घटनाक्रम के बाद महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पूजा-पाठ और महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती के लिए पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के विनीत गिरी जी को नियुक्त किया गया है. आज 13 अखाड़े के साधु संत और महंतों के बीच अखाड़े में चादर विधि की रस्म अदा की गई.