उज्जैन। एनकाउंटर के बादउत्तरप्रदेश के कानपुर शहर के गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर लगातार अब नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं, बड़ा खुलासा करते हुए ऑटो चालक बंटी चौहान ने कहा है कि विकास उज्जैन में 3 दिन तक रूकना चाहता था, ऑटो चालक का कहना है कि वह दो होटलों में रूकने के लिए बात भी किया था. लेकिन होटल वालों के मना करने पर वह सीधे महाकाल मंदिर पहुंचा था.
विकास दुबे एनकाउंटर: ऑटो चालक का बड़ा खुलासा, 3 दिन तक उज्जैन में रहना चाहता था विकास - विकास दुबे न्यूज अपडेट
गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर लगातार अब नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं, बड़ा खुलासा करते हुए ऑटो चालक बंटी चौहान ने कहा है कि विकास 3 दिन तक रुकना चाहता था, ऑटो चालक का कहना है कि वह दो होटलों में रूकने के लिए बात भी किया था. लेकिन होटल वालों ने मना कर दिया.
बंटी चौहान का कहना है कि विकास दुबे उसके ऑटो में बैठकर ही 3 घंटे तक घूमता रहा. इसके बाद वह शिप्रा नदी गया, जहां पर उसने स्नान किया और उसके बाद महाकाल मंदिर में दर्शन किया. बता दें कि यूपी एसटीएफ और उज्जैन IG ने ऑटो चालक विकास चौहान से करीब 18 घंटे तक पूछताछ की. वहीं कई अन्य लोगों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि यूपी पुलिस प्रदेश के सबसे बड़े इनामी अपराधी को पकड़ने में नाकाम साबित हुई थी, यूपी पुलिस की अलग अलग टीमें सात दिन में सात प्रदेशों में जाकर विकास को खोजने में लगी थी. इसके बाद भी वह शिकंजे में नहीं आया, और गुरूवार सुबह विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया. जिसके अगले दिन उसका एनकाउंटर कानपुर में हो गया.