मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित भांजी की मामा शिवराज से अपील-प्लीज, मुझे बचा लो - रेमडेसिविर की मांग

उज्जैन की 23 साल की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये युवती दावा कर रही हैं कि वो उज्जैन के चरक अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती है. डॉक्टर ने उन्हें रेमडेसिविर के डोज लिखे हैं लेकिन उन्हें दो दिनों में सिर्फ एक ही इंजेक्शन लग पाया है.

video of ujjain girl seeking remdasivir goes viral
भांजी की शिवराज मामा से अपील

By

Published : Apr 17, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Apr 17, 2021, 10:32 AM IST

उज्जैन। मध्य प्रदेश में सरकार अस्पताल में भर्ती मरीजों तक सीधे रेमडेसिविर पहुंचाने के दावे कर रही है, लेकिन अस्पतालों के अंदरुनी हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा कोविड प्रभावित जिलो में से एक उज्जैन से सामने आया है. उज्जैन की 23 साल की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ये युवती दावा कर रही हैं कि वो उज्जैन के चरक अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती है. डॉक्टर ने उन्हें रेमडेसिविर के डोज लिखे हैं लेकिन उन्हें दो दिनों में सिर्फ एक ही इंजेक्शन लग पाया है. वीडियो में युवती मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मार्मिक अपील करती हुई नजर आ रही है.

भांजी की शिवराज मामा से अपील

उज्जैन के अस्पताल में भर्ती है युवती

वायरल वीडियो में युवती मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रेमडेसिविर की मांग कर रही है. वीडियो में युवती बता रही है कि सात दिनों से वो उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर ने उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की सलाह दी थी. इसके लिए बकायदा शासन के नियमों के अनुसार पर्ची भी बनाई गई लेकिन दो दिनों में युवती को सिर्फ एक ही इंजेक्शन लग पाया. युवती का भाई दो दिनों से नोडल अधिकारी के पास धक्के खा रहा है, लेकिन नोडल अधिकारी का कहना है कि उनके पास सिर्फ 15 इंजेक्शन आए थे जो अब खत्म हो चुके हैं.

प्रेक्षा को जारी की गई पर्ची

30 मरीजों पर एक इंजेक्शन!

रेमडेसिविर की मांग पूरी करने को लेकर भले ही सरकार तमाम दावे कर रही हो लेकिन जमीन पर हालात कुछ अलग ही नजर आ रहे हैं. खबरों की माने तो फिलहाल प्रदेश में 30 मरीजो को अगर रेमडेसिविर की जरूरत है, तो सिर्फ 1 मरीज की ही जरूरत पूरी हो पा रही है. रेमडेसिविर की मांग को लेकर ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details