मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में NSUI के सदस्यों की गुंडगर्दी, जमकर किया तोड़फोड़ - एनएसयूआई की गुंडागर्दी

उज्जैन शासकीय कला एवं वाणिज्य माधव महाविद्यालय में एनएसयूआई की गुंडागर्दी देखने मिली. जहां संगठन के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया.

NSUI created uproar
NSUI ने मचाया उत्पात

By

Published : Mar 12, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 11:08 PM IST

उज्जैन।जिले के शासकीय कला एवं वाणिज्य माधव महाविद्यालय में शुक्रवार को उस समय हंगामा देखने को मिला, जब छात्रों ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दी. दरअसल एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्राचार्य पर महाविद्यालय में सुविधाओं के आभाव का आरोप लगाया. विरोध का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. अभी तक कॉलेज प्रशासन किसी भी प्रकार की सफाई नहीं दिया है और न ही कार्रवाई की है.

NSUI की गुंडागर्दी


क्या हैं तीन सूत्रीय मांग, जिसको लेकर सब्र का टूटा बांध

पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं

महाविद्यालय शुल्क की रसीद कटवाने के लिए केवल दो ही खिडकियां है, जहां जिले भर के विद्यार्थियों को लम्बे समय तक इंतजार करना पढ़ता है. प्रोफेसर पढ़ाने नहीं आते हैं और कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते हैं. इन सभी समस्याओं को लेकर आज एनएसयूआई द्वारा नए माधव कॉलेज में समस्या को लेकर छात्र नेता इकट्ठे हुए थे.

कटनी: एनएसयूआई का तिलक कॉलेज में प्रदर्शन, कार्यकर्ता गिरफ्तार

पहले भी मचा था बवाल
पूरे प्रदर्शन को देखते हुए फ्लैशबैक में जाएं तो ये अंकपात महाविद्यलाय विगत कई वर्षों से देवास गेट स्थित बस स्टैंड के सामने सालों पहले से संचालित किया जा रहा था. अंकपात की नवीन बिल्डिंग में कन्या विद्यालय मार्ग शहर से एक-तरफ है, इसलिए ABVP की मांग पर कन्या विद्यालय को देवास गेट स्तिथ बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया. यहां की तमाम छात्रों को अंकपात बिल्डिंग में शिफ्ट करने के दौरान भी यूथ कांग्रेस NSUI में मंत्री यादव व ABVP के खिलाफ जमकर हंगामा कर देवास गेट पर जाम लगया था. जिसके बाद कानून व्यवस्था के आगे नहीं चल पाई तो नवीन बिल्डिंग में हंगामा खड़ा हुआ है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details