मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हेलमेट पहनकर आया शातिर चोर, उड़ा लिए 52 हजार रुपए - हेलमेट पहनकर आया शातिर चोर

उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र में एक दुकान से शातिर चोर 50 हजार रुपए से ज्यादा उड़ाकर फरार हो गया, चोर ने यह चोरी की वारदात हेलमेट पहनकर अंजाम दी है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Vicious thief wearing a helmet, flew 52 thousand rupees
हेलमेट पहनकर आया शातिर चोर ने उड़ा लिए 52 हजार से ज्यादा रुपए

By

Published : Apr 5, 2021, 2:13 PM IST

उज्जैन।शहरके माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्रीगंज स्थित श्री कान्हा सर्जिकल से चोरों ने करीब 52 हजार 700 रुपए की चोरी कर ली. वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. घटना करीब 1:00 बजे के करीब की बताई जा रही है. दुकान संचालक वॉशरूम गया हुआ था और करीब 10 मिनट के भीतर चोर ने बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम दे दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर हेलमेट पहन कर आया था और कितनी शातिर तरीके से उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

हेलमेट पहनकर आया शातिर चोर ने उड़ा लिए 52 हजार से ज्यादा रुपए
  • चोरी की वारदात CCTV में कैद

इस वारदात का 40 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और दूसरा 51 सेकंड का है. 40 सेकंड के फुटेज में चोर सबसे पहले अपना मोबाइल फोन पॉकेट में रखता है. उसके बाद केस काउंटर पर पहुंचता है. सीधा जहां सभी ड्रोज में वो छानबीन करने लगता है. आखरी में वह नकदी निकालने में सफल हो जाता है. वहीं एक 51 सेकंड का वीडियो है. जिसमें चोर बाहर से ही काउंटर में हाथ डालने की कोशिश करता है. जिसमें वह असफल होता है और घूम कर अंदर आता है और नकदी लेकर फरार हो जाता है.

महिलाओं की हाथ की सफाई, टॉप्स से भरा बॉक्स चोरी

  • जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है. आरोपी पीली टी शर्ट, काली जींस और हेलमेट पहने था. फ्रीगंज इलाके में सबसे ज्यादा लोगों का आवागमन है और सबसे ज्यादा चोरियां भी यहीं होती है. हर बार सीसीटीवी फुटेज सामने आते हैं. लेकिन चोर बड़ी मुश्किल से ही पकड़ में आते हैं. इसको लेकर भी पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती बनी रहती है. अब देखना यह होगा कि पुलिस इस शातिर चोर को कितने दिनों में पकड़ पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details