उज्जैन। एक तरह लॉकडाउन के चलते जहां सड़क हादसों में कमी आई थी, तो वहीं दूसरी ओर अनलॉक होने के बाद से ही लगातार सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. उज्जैन में आगर रोड पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है. पूरा मामला घट्टीया थाना क्षेत्र का है, जहां जैथल पिपलाई गांव के पास शाम को तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
उज्जैन: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर - vehicle hit bike rider in Ujjain
उज्जैन में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है.
ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार करीबन बाइक से तीन से चार फीट उछल कर दूर जा गिरा. उसके बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
108 के पायलट ने बताया कि घायल के पैर पर चोटें आई है. अंदरूनी चोट लगने के चलते वह बैहोश हो गया. इसकी वजह से नाम और पता कंफर्म नहीं हो पाया है, पर जिला अस्पताल में एडमिट करवा कर इलाज चालू करा दिया गया है.