मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी बिक्रेताओं ने नगर पालिका के खिलाफ खोला मोर्चा, SDM कार्यालय पहुंच कर सौंपा ज्ञापन

उज्जैन में बाल उद्यान निर्माण को लेकर नगर पालिका ने सब्जी मंडी में जेसीबी चलवा दी, जिससे व्यापारियों की 6 दुकानें नष्ट हो गई हैं. इस घटना के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने मोर्चा खोल दिया है.

सब्जी व्यापारियों ने की हड़ताल

By

Published : Oct 23, 2019, 3:03 PM IST

उज्जैन। शहर के महिदपुर इलाके में सब्जी बिक्रेताओं ने नगर पालिका पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गए. दरसल महिदपुर नगर पालिका ने बाल उद्यान निर्माण को लेकर कई वर्षो से सब्जी मंडी की नीलामी का कार्य चल रहा था, जिसके चलते मंडी में जेसीबी चलवा दी गई और व्यापारियों की 6 दुकानें प्रभावित हो गई, जिसके विरोध में सब्जी व्यापारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए और महिदपुर एसडीएम परिसर में नारेबाजी शुरु कर दी.

सब्जी व्यापारियों ने की हड़ताल


सब्जी व्यापारियों ने एसडीम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है, वहीं पूरे मामलें में एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने आश्वस्त किया है कि जब तक समस्या का स्थाई निदान नहीं हो जाता, तब तक व्यापारी यहीं से अपनी दुकानें संचालित करेंगे. वहीं दो दिन से सब्जी मंडी बंद होने की वजह से हाहाकार मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details