मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशिक्षण शिविर में विधायकों को मिला बीजेपी की रीति-नीति का मंत्रः वीडी शर्मा - VD Sharma

उज्जैन में आयोजित हुए दो दिवसीय बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हो गया है. इसके समापान के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शिविर की जानकारी साझा की.

Ujjain
वीडी शर्मा

By

Published : Feb 13, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 9:41 PM IST

उज्जैन।शहर में आज भारतीय जनता पार्टी के 126 विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ. महाकाल की नगरी और कृष्ण की शिक्षा स्थली में तमाम विधायकों राष्ट्रीय स्तर तक के पार्टी की रीति-नीति के बारे में अवगत कराया गया. पूरे कार्यक्रम के प्रथम दिन सांस्कृतिक आयोजन रखे गए, जिसमें देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों के नाटक मंच के माध्यम से याद किया गया, जिसकी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीख की.

वीडी शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा के दो दिवसीय शिविर के समापन में मध्य प्रदेश के तमाम जिलों से विधायक, मंत्री यहां पहुंचे. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे. शिविर के समापन के बाद तमाम नेता और मंत्री अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना हुए.

प्रशिक्षण वर्ग समापन के बाद वीडी शर्मा ने दी जानकारी

इसके बाद प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से दो दिवसीय शिविर की जानकारी साझा की. जिसमें उन्होंने बताया इसमें सामाजिक पारदर्शीता, पॉलिटिकल क्षेत्रों में चैलेंज के समाधान और भ्रम झूठ फैलाने के मामलों को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा हुई.वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी एक आइडियल ऑर्गेनाइजेशन है और उसने मध्य प्रदेश को रोल मॉडल बनाने का संकल्प लिया है. मध्य प्रदेश नंबर वन बनेगा, सभी विधायक और पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है.

किसान आंदोलन पर बोले वीडी शर्मा

वहीं मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किसान आंदोलन पर विदेशों और बाहरी लोगों द्वारा किए गए ट्वीट पर कहा कि, ये हमारा नेशनल मुद्दा है इसमें रिहाना को ट्वीट करने का क्या काम है..वहीं उन्होने योगेंद्र यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि 'योगेंद्र यादव तो कही भी खाकी ड्रेस में पहुंच जाते हैं, कभी जेएनयू तो कभी किसान आंदोलन में.'

कौन हुए समपान समारोह में शामिल

उज्जैन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मध्य प्रदेश से लेकर केंद्र के मंत्री शामिल रहे. इस दौरान सबने अपनी-अपनी विचारधाराओं से मध्य प्रदेश के विधायक और मंत्रियों को विचारधारा का पाठ पढ़ाया.

विधायकों की 'पाठशाला' का समापन, बीजेपी के दिग्गजों ने सिखाये 'गुर'

समापन सत्र में मंच पर ये मौजूद रहे-

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान
  • बीजेपी (संगठन) प्रदेश महामंत्री सुहास भगत
  • केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत
  • केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
  • बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य
  • संगठन महामंत्री शिव प्रकाश
  • मध्य प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव
  • गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
Last Updated : Feb 13, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details