उज्जैन।शहर में आज भारतीय जनता पार्टी के 126 विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हुआ. महाकाल की नगरी और कृष्ण की शिक्षा स्थली में तमाम विधायकों राष्ट्रीय स्तर तक के पार्टी की रीति-नीति के बारे में अवगत कराया गया. पूरे कार्यक्रम के प्रथम दिन सांस्कृतिक आयोजन रखे गए, जिसमें देश को आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों के नाटक मंच के माध्यम से याद किया गया, जिसकी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी तारीख की.
भाजपा के दो दिवसीय शिविर के समापन में मध्य प्रदेश के तमाम जिलों से विधायक, मंत्री यहां पहुंचे. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे. शिविर के समापन के बाद तमाम नेता और मंत्री अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना हुए.
प्रशिक्षण वर्ग समापन के बाद वीडी शर्मा ने दी जानकारी
इसके बाद प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से दो दिवसीय शिविर की जानकारी साझा की. जिसमें उन्होंने बताया इसमें सामाजिक पारदर्शीता, पॉलिटिकल क्षेत्रों में चैलेंज के समाधान और भ्रम झूठ फैलाने के मामलों को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा हुई.वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी एक आइडियल ऑर्गेनाइजेशन है और उसने मध्य प्रदेश को रोल मॉडल बनाने का संकल्प लिया है. मध्य प्रदेश नंबर वन बनेगा, सभी विधायक और पदाधिकारियों ने संकल्प लिया है.
किसान आंदोलन पर बोले वीडी शर्मा