मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की नगरी में पहुंची वैक्सीन की खेप, पांच केंद्रों पर होगा टीकाकरण - Lockdown

महाकाल की नगरी उज्जैन में बीती रात कोविड 19 वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. वैक्सीन को जिला अस्पताल के टीकाकरण कार्यालय में रखा गया है. जिले में वैक्सिनेशन के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू होगा.

Vaccination office
टीकाकरण कार्यालय

By

Published : Jan 14, 2021, 4:35 PM IST

उज्जैन। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मार्च 2020 में शुरू हुए लाॅकडाउन के बाद से ही देश को कोरोना वैक्सीन का इंतजार था, लंबे इंतजार के बाद कोविशील्ड वैक्सीन धीरे-धीरे हर शहर में पहुंचने लगी है. महाकाल की नगरी उज्जैन में बीती रात कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है. वैक्सीन को जिला अस्पताल के टीकाकरण कार्यालय में रखा गया है. जिले में वैक्सीनेशन के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं.

5 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
जिले में 5 जगह वैक्सिनेशन होगा, पहले चरण की खेप इंदौर से उज्जैन पहुंची है. 5 मिली की एक वायल होती है तथा एक वायल से 10 डोज बनेंगे. 16 जनवरी से पहले चरण का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. वैक्सीन उज्जैन के 5 स्थानों जिला चिकित्सालय, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, महिदपुर, नागदा और खाचरोद केंद्रों पर हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details