उज्जैन। पांच राज्यों विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. अब चुनाव के बाद जीत की कामना लिए उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक बाबा महाकाल की शरण में आए. उन्होंने महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे गंगा घाट पर मोनी बाबा के आश्रम भी पहुंचे.
महाकाल की शरण में उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्षः जीत की कामना के साथ मदन कौशिक ने की पूजा, मौनी बाबा के भी किए दर्शन - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. अब चुनाव के बाद उत्तराखंड में बीजेपी की जीत और सत्ता में वापसी की कामना लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे. (Uttarakhand BJP President worshiped Mahakal)
महाकाल की शरण में मदन कौशिक
14 फरवरी को प्रदेश चुनाव खत्म होते ही उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उज्जैन पहुंचे. उन्होंने बाबा महाकाल और देव दर्शनों का लाभ लेकर चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान बीजेपी नेता कौशिक ने बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. मदन कौशिक शाम करीब 6 बजे महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद मंगलनाथ रोड स्थित मोनी बाबा के आश्रम पहुंचे.
देवी राजराजेश्वरी के भी किए दर्शन
कौशिक ने गंगा घाट पर मोनी बाबा की आराध्य देवी राजराजेश्वरी 18 भुजाओं वाली के दर्शन कर माल्यार्पण किया एवं प्रार्थना कर ब्रह्मलीन मोनी बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई एवं पूजा-अर्चना की. साथ ही 108 वर्षीय महायज्ञ के दर्शन भी किए. इस अवसर पर उन्होंने संत श्री सुमन भाई जी से भेंट भी की. उनके आने पर आश्रम के बटुक एवं पुजारियों ने मंत्र जाप से उनकी अगवानी की.
(Uttarakhand BJP President worshiped Mahakal)