उज्जैन।उज्जैन नगरीय निकाय चुनाव की हलचल धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से गुहार कर रहे हैं. 22 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन आकर भगवान महाकाल का पूजन कर चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उज्जैन आएंगेय
उज्जैन के शहीद पार्क पर जनसभा :कांग्रेस से महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार व कांग्रेसी पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में शहीद पार्क पर एक जनसभा कमलनाथ संबोधित करेंगे. कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी महेश परमार ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज उज्जैन पहुंचेंगे.