मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

250 रूपये का टिकट लेकर जेल पहुंचा यूपी का 5 लाख का इनामी विकास दुबे - vikas dubey arrested from ujjain

यूपी के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है, उसने फर्जी आईडी पर 250 रूपए का टिकट बाबा महाकाल के दर्शन के लिए ले रखा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

up gangster vikas dubey arrested
विकास दुबे गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 5:20 PM IST

उज्जैन। यूपी के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया है, उसने फर्जी आईडी पर 250 रूपए का टिकट बाबा महाकाल के दर्शन के लिए ले रखा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. कानपुर एनकाउंटर के सातवें दिन विकास को उज्जैन महाकाल परिसर के गेट नंबर 8 से गिरफ्तार किया गया है. विकास की गिरफ्तारी सबुह 9.15 से 9.30 के बीच हुई है. जानते है कि आखिर क्या-क्या घटनाक्रम हुआ.

पुलिस गिरफ्त में विकास दुबे

देखिये कैसे गिरफ्त में आया गैंगस्टर

सुबह 250 रूपये का टिकट लेकर विकास दुबे अपने तीन साथियों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचा, दर्शन की कोशिश के दौरान विकास को गार्ड ने पहचान लिया और पूछताछ के लिए रोक लिया. इस दौरान पुलिस के सामने विकास दुबे ने हाथापाई शुरू की और चिल्लाने लगा कि मैं विकास दुबे कानपुर वाला हूं. इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने विकास दुबे को चाटा भी रशीद कर दिया.

विकास दुबे को ले जाती पुलिस

विकास दुबे थप्पड़ कांड का वीडियो

विकास दुबे को पड़ा थप्पड़

ऐसे पुलिस को मिले इनपुट

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट सार्वजनिक नहीं किये जाते हैं. विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जानकारी दी. इस मामले पर शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात भी की. मध्यप्रदेश पुलिस जल्द विकास दुबे को यूपी पुलिस को हैंडओवर करेगी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस विकास दुबे को फिलहाल किसी अज्ञात स्थान पर ले गयी है.

विकास को ले जाती पुलिस टीम

गैंगस्टर को पकड़ने वाले गार्ड का बयान

सुरक्षा गार्ड का बयान

ग्वालियर के रास्ते कैसे पहुंचा उज्जैन

फरीदाबाद में विकास दुबे के तीन साथियों की गिरफ्तारी के बाद एक दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज में विकास दुबे दिखा था. इस फुटेज में विकास दुबे की तरह दिख रहा शख्स ऑटो में बैठता दिखा था. इसके बाद पुलिस ने फरीदाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में जांच तेज कर दी थी.

ये भी पढ़े:हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के ग्वालियर में छिपे होने की खबर, पुलिस ने होटल में मारा छापा

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक होटल में विकास ने रूम लेने की कोशिश की थी, जहां आईकार्ड में फोटो साफ नहीं होने की वजह से कमरा नहीं मिल सका था. UP STF की टीमों ने होटल पर छापा मारा था, इससे पहले ही विकास दुबे वहां से भाग निकला. एसटीएफ और स्पेशल सेल को सूचना मिलने के बाद वहां रेड डाली गई थी. हथियारों से लैस पुलिस टीम ने होटल को चारों तरफ से घेर लिया था, लेकिन विकास दुबे वहां से फरार हो गया. माना जा रहा है कि आगरा-बाम्बे हाइवे से होते हुए वह उज्जैन पहुंचा था.

Last Updated : Jul 9, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details