अज्ञात शख्स ने गाय पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस - attacked cow in ujjain
उज्जैन के तराना में एक गाय पर हमला किया गया है. बताया जा रहा है किसी अज्ञात शख्स ने गाय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
अज्ञात शख्स ने गाय पर किया हमला
उज्जैन। तराना के नाचन बोर चौराहे पर अज्ञात व्यक्ति ने गाय के पैर पर हमला कर दिया. धारदार हथियार के किए गए हमले के बाद करीब 80 फीसदी पैर कट गया है. गाय को देख मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. हालांकि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस आना-कानी करती नजर आयी. मामला बढ़ता देख एसडीएम गोविंद दुबे ने मोर्चा संभाला और घायल गाय को पशु चिकित्सालय भेजा.