मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, सुंदरकांड का किया आयोजन - model mandi act in ujjain
मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में प्रदेशभर की 259 मंडियां हड़ताल पर हैं. सोमवार को उज्जैन मंडी संघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनोखा तरीका अपनाया. प्रदर्शनकारियों ने मंडी कार्यालय के सुंदरकांड का आयोजन किया. पढ़िए पूरी खबर..
![मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, सुंदरकांड का किया आयोजन Protest over model act](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:01:24:1599478284-mp-ujj-03-anokha-virodh-mp10029-07092020164311-0709f-01980-182.jpg)
उज्जैन। मंडी संघ के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित हड़ताल शुरू की है और अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया, सरकार द्वारा मॉडल मंडी एक्ट लागू करने के बाद कर्मचारियों को भत्ते का नुकसान हो रहा है. लिहाजा सोमवार को कर्मचारियों ने मंडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान सुंदरकांड का आयोजन किया.
मंडी के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज मंडी कर्मचारियों ने प्रदर्शन के रूप में सुंदरकांड का आयोजन किया. धार्मिक प्रदर्शन को लेकर कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश भर में इस तरह के प्रदर्शन होंगे. प्रदर्शनकारियों ने सरकार द्वारा लागू किया गया मंडी मॉडल एक्ट वापस लेने की मांग की है.