मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने इलाज के लिए तत्काल मुहैया कराई डेढ़ लाख की सहायता - Ujjain

नागदा में गंभीर रूप से घायल युवक के उपचार के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मात्र 24 घंटों में डेढ़ लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर युवक की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है.

Union Minister Thawarchand Gehlot
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

By

Published : Nov 15, 2020, 3:23 AM IST

उज्जैन। नागदा में गंभीर रूप से घायल युवक के उपचार के लिए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मात्र 24 घंटों में डेढ़ लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर युवक की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई है.

केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड सदस्य पंकज मारु ने बताया कि दीपक पिता भेरुलाल परमार एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका उपचार सीएचएल हॉस्पिटल उज्जैन में चल रहा था. इलाज के लिए रुपयों की व्यवस्था नहीं होने पर परिजनों ने केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के निजी सहायक अमनदीप सिंह से मदद मांगी. जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने मंत्रालय के अंबेडकर फाउंडेशन के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए की राशि तत्काल जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. तत्काल मिली सहायता के चलते युवक को समय रहते उपचार मिल सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details