मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

International yoga day 2021: केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने किया योग, कहा- 140 देशों ने स्वीकारा योग

उज्जैन में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी के नागदा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल की अध्यक्षता में किया गया. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे.

Yoga in Mahadev Temple Complex
महादेव मंदिर परिसर में योग

By

Published : Jun 21, 2021, 9:33 PM IST

उज्जैन।शहर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नागदा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day 2021) का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महादेव मंदिर परिसर में रखा गया. योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत उपस्थित रहे.

महादेव मंदिर परिसर में योग

'आज विश्व भर योग दिवस मना रहा है'

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने भी योग दिवस के मौके पर योग किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस मनाने का जो निर्णय लिया था, उसे आज विश्व भर में 140 देशों ने स्वीकार किया है. आज सभी देश में लोग योग दिवस मनाते हैं और योग को प्रोत्साहित करते हैं.

पौधारोपण करते हुए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत

मंडला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री ने बताया योग का महत्व

केंद्रीय मंत्री ने किया पौधारोपण

योग कार्यक्रम के पश्चात अभियान स्वरूप पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पौधा लगाकर की गई. केंद्रीय मंत्री ने पौधा लगाया. इस दौरान सभी ने पर्यावरण अभियान को चलाने का संकल्प भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details