उज्जैन। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर सोमवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री जावेड़कर ने दर्शन कर बाबा महाकाल का आर्शीवाद लिया.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया बाबा महाकाल के दर्शन - बाबा महाकाल में पूजा की
श्रावण के आखिरी सोमवार में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने गर्भ गृह के बाहर से ही बाबा महाकाल के दर्शन किए.
प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि 70 साल बाद कश्मीर की जनता को न्याय मिला है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कश्मीर में विकास की नयी इबारत लिखी जाएगी. वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश का विकास हो और जनता नए निर्माण करे इसकी प्रार्थना की है.
श्रावण माह के आखिरी सोमवार पर बाबा महाकाल के दर्शन करने केंद्रीय मंत्री उज्जैन पहुंचे थे. बाबा महाकाल का गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के चलते केंद्रीय मंत्री बाहर से दर्शन कर रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने सभी को ईद की शुभकामनाएं भी दीं.