उज्जैन। मध्यप्रदेश के कोटे की रिक्त राज्यसभा सीट पर 4 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन को उम्मीदवार बनाया है, नामांकन करने के बाद मुरुगन उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल से जीत का आशीर्वाद लिए, बुधवार सुबह विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किये. उसके बाद फ्रीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किए.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरूगन ने अल सुबह बाबा महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन किये, इस दौरान उनके साथ स्थानीय नेता भी मौजूद रहे, मुरुगन के लिए महाकाल मंदिर में भस्मारती में शामिल होने के इंतजाम किये गए थे, लेकिन वे महाकाल मंदिर देर से पहुंचे, जब तक वे पहुंचे, भस्म आरती खत्म हो चुकी थी. हालांकि, मंदिर में मंत्री मुरुगन ने बैरिकेटिंग से ही दर्शन किये. महाकाल मंदिर के बाद शक्तिपीठ माता हरसिद्धि और कालभैरव मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए, उसके बाद मुरुगन सीधे फ्रीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहा भाजपा कार्यालय पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया के अलावा विधायक पारस जैन ने उनका स्वागत किया, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष पर लगी प्रदर्शनी देखी, जिसके बाद वे भोपाल रवाना हो गए.