मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उज्जैन में सभा - कांग्रेस ने लोगों से वादाखिलाफी की, इनकी कोई गारंटी नहीं - राम मंदिर का मुद्दा उठाया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उज्जैन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र की सरकार की योजनाएं बताईं. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह व कमलनाथ पर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है.

Scindia rally in Ujjain
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उज्जैन में सभा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 12:01 PM IST

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उज्जैन में सभा

उज्जैन।उज्जैन उत्तर से भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेड़ा के समर्थन में पिपली नाका चौराहे पर सिंधिया ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उनका उज्जैन से परिवार का खून का रिश्ता है. मेरा संबंध आपके साथ है. आज हमारे सामने इस चुनावी माहौल में कांग्रेस पार्टी की जोड़ी आती है. हमारे सामने एक बड़े भाई, एक छोटे भाई. 55 वर्ष कांग्रेस ने मध्य प्रदेश पर शासन किया है. इन 55 वर्षों में मध्य प्रदेश को अंधेरे में खड़ा कर कांग्रेस ने छोड़ दिया था. साल 2003 के पहले एक सरकार थी, इस सरकार का नाम था लापता.

कांग्रेस की सरकारों पर तंज :कांग्रेस की सरकारों पर तंज कसते हुए सिंधिया ने कहा कि उस समय मध्यप्रदेश में बिजली लापता, सड़क लापता, पानी लापता. आज मध्य प्रदेश में 18 साल बाद 5 लाख किलोमीटर की सड़कें हैं. मुझे याद है जब उज्जैन से इंदौर जाते थे. हम महिदपुर जाते थे. तराना जाते थे. हम लोगों को ढूंढना पड़ता था गड्ढा कहां खत्म होता है और सड़क कहां शुरू होती है. रीढ़ की हड्डी बीच में है कि नहीं, इसकी गारंटी नहीं होती थी. लेकिन आज गारंटी देने के लिए हम आए हैं. लेकिन कांग्रेस के लोग गारंटी के लोग नहीं हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

राम मंदिर का मुद्दा उठाया :साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस सरकार में आई थी. बातें की थी कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे. नौजवानों को बेरोजगार भत्ता देंगे. लेकिन ना किसी किसान का कर्ज माफ किया और ना किसी नौजवान को बेरोजगार भत्ता दिया. अगर किसी ने दिया है तो वह शिवराज सिंह चौहान. सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत 8000 से लेकर 10000 तक हर महीना मिल रहा है. राम मंदिर को लेकर सिंधिया ने कहा कि 140 करोड़ लोगों का सपना था. अटल बिहारी वाजपेयी, मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी, राजमाता साहब, उमा भारती का एक संकल्प था. वह संकल्प पूरा होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details