मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार, गंभीर रूप से घायल - मेडिकल टेक्नीशियन राजेश दांगी

उज्जैन जिले में अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक खाई में गिर गया. युवक को स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Bike riding accident victim
बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार

By

Published : May 8, 2020, 10:06 AM IST

उज्जैन।घट्टिया थाना क्षेत्र से एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जहां बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. तत्काल युवक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. ये पूरी घटना जगोटी रेस्टोरेट के पास की बताई जा रही है.

घायल युवक की पहचान सुनील के रुप में हुई है, जो माकड़ोन गांव का निवासी है. दरअसल वह अपने मामला के घर बेलाखेड़ा जा रहा था, तभी जगोटी घट्टिया रोड पर अनियंत्रित होकर बाइक हादसे का शिकार हो गई और युवक घायल हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर 108 मौके पर पहुंची, जहां से उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, मगर गंभीर चोटे आने के चलते युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

108 के पायलट प्रकाश सोलंकी एवं मेडिकल टेक्नीशियन राजेश दांगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगोटी रोड पर एक्सीडेंट हो गया है, जिसेक बाद युवक का घट्टिया उप स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया. गंभीर चोट होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details