उज्जैन। कोरोना काल के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सावन के महीने में उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए. महाकाल के दर्शन के बाद पूर्व सीएम उमा भारती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि, प्रदेश में जिस तरह से कांग्रेस की सरकार गिर रही है, उसके जिम्मेदार सिर्फ राहुल गांधी हैं, उमा भारती ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुआ कहा है कि वह कांग्रेस के नेताओं से जलन रखते हैं.
महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं उमा भारती, कहा- पायलट बीजेपी में शामिल होंगे तो होगी खुशी - ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सावन के महीने में उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के युवा नेताओं से जलन करते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के युवा नेताओं से जलन करते हैं, और सिंधिया से भी डरते थे और सचिन पायलट से भी जलते हैं, और डरते हैं कि कहीं इन नेताओं को मौका मिलेगा, तो वह उनसे आगे निकल जाएंगे, यही कारण है कि कांग्रेस युवा नेताओं को मौका नहीं देती है. इस दौरान उमा भारती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस का नाश हो चुका है.
वहीं राजस्थान सियासी संकट को लेकर उमा भारती ने कहा है कि फिलहाल सचिन पायलट से राजनीतिक मुद्दों को लेकर उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन अगर सचिन बीजेपी में शामिल होते हैं, तो उन्हें खुशी होगी. उमा भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट दोनों मेरे भतीजे जैसे हैं.