उज्जैन।पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले 72 सालों में उनकी पार्टी ने क्या किया. इन्हें राजनीति से अलग हो जाना चाहिए. बहुत हद तक जनता ने कर भी ये दिया है. कुछ समय बाद जनता ही पूरी तरह से इन्हें राजनीति से अलग कर देगी.
उमा भारती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राहुल-प्रियंका को छोड़ देनी चाहिए राजनीति - उमा भारती ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
सावन महीने के चौथे सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
उमा भारती ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के कामों में गलती निकालने से राहुल गांधी को आत्मसंतुष्टि मिलती है. इसलिए वो सरकार के फैसलों का हमेशा विरोध करते रहते हैं. उमा भारती ने कहा कि ऐसे लोगों को भारतीय राजनीति से दरकिनार कर देना चाहिए.