मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्गी पर 'वार', सिंधिया समर्थकों को उमा भारती की वॉर्निंग - उमा भारती ने खुद को दुर्गा की बेटी बताया

सावन महीने की शुरुआत होते ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने महाकाल मंदिर में मत्था टेका. इसके बाद उन्होंने दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला और सिंधिया का बीजेपी में स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने विभागों के बंटवारे को लेकर सिंधिया समर्थकों को चेतावनी भी दी. पढ़िए पूरी खबर...

uma bharti
महाकाल मंदिर पहुंचीं उमा भारती

By

Published : Jul 6, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 5:42 PM IST

उज्जैन।सावन महीने की शुरुआत होते ही उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में VIP लोगों का तांता लगा हुआ है. गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंध के बावजूद भी वीआईपी गर्भ गृह में दर्शन करते नजर आ रहे हैं. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने महाकाल मंदिर में गर्भगृह में जाकर दर्शन किए.

महाकाल मंदिर पहुंची उमा भारती और मंत्री मीना सिंह

वहीं मीडिया से बात करते हुए उमा भारती ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए खुद को दुर्गा बताया और कहा कि मैं दुर्गा की बेटी हूं और शेर की सवारी करती हूं. वहीं उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को 'बंगाल टाइगर' की उपाधि दे दी.

महाकाल मंदिर पहुंची उमा भारती ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

सिंधिया समर्थकों को चेतावनी

वहीं गर्भ गृह में प्रवेश प्रतिबंध के बावजूद भी उमा भारती ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन कर बाबा महाकाल से आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य के साथ बीजेपी में आए विधायकों से कहा कि किसी भी विभाग को मलाईदार ना समझें. उन्होंने चेतावनी दी है कि बीजेपी में आए हो तो सेवक बनकर रहना होगा, क्योंकि बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता सेवक के रूप में जनता की सेवा करता है.

सिंधिया समर्थक विधायकों को दी चेतावनी

मीना सिंह ने भी किए महाकाल के दर्शन

सावन के पहले सोमवार की शुरुआत होते ही पूरे भारतवर्ष में सावन के पहले सोमवार की धूम मची हुई है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची और गर्भगृह में जाकर अभिषेक किया. इसके अलाव कैबिनेट मंत्री मीना सिंह भी सोमवार होने के कारण उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक किया. कोरोना वायरस के कारण इस बार किसी को भी गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं है. इसी के चलते मीना सिंह ने भी नंदीहाल से बाबा महाकाल के दर्शन किए और प्रदेश में खुशहाली बनी रहे इसके लिए प्रार्थना की.

मीना सिंह ने भी किए महाकाल के दर्शन
Last Updated : Jul 6, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details