मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन SP सचिन अतुलकर को दिल्ली में किया गया सम्मानित, 'ऑपरेशन पवित्र' ने दिलाया अवॉर्ड

उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर को दिल्ली के एक एनजीओ ने सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान प्रसिद्ध अर्थशास्त्री बी देबरॉय ने दिया. एसपी को उनके चलाए गए ऑपरेशन पवित्र के लिए सम्मानित किया गया है.

एसपी सचिन अतुलकर को किया गया सम्मानित

By

Published : Apr 22, 2019, 2:50 PM IST

उज्जैन। 'ऑपरेशन पवित्र' चलाकर अपराध और अपराधी दोनों पर अंकुश लगाने वाले उज्जैन के दबंग आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर को सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान दिल्ली में दिया गया है.


बता दें कि 2 सालों पहले ऑपरेशन पवित्र की शुरुआत की गई थी. SP का चार्ज लेने के बाद अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सचिन अतुलकर ने ऑपरेशन पवित्र चलाया. इस दौरान उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. साथ ही अपराधियों के खिलाफ बड़ी संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भिजवाया गया.

एसपी सचिन अतुलकर को किया गया सम्मानित


उज्जैन में ऐसे अपराधों के खुलासे किए गए, जो अपने आप में यूनीक थे. कई ऐसे नवयुवकों की फेसबुक गैंग, हथियार गैंग जैसे मामलों का खुलासा किया गया, जिससे न केवल आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास जागा, बल्कि लोगों ने भी पुलिस का सहयोग किया. इसी को देखते हुए दिल्ली की एक एनजीओ ने उज्जैन एसपी को सम्मानित किया. एनजीओ द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री बी देबरॉय ने एसपी अतुलकर को सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details