मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुमशुदा रेसलर बेटी की मां केरोसिन लेकर पहुंची कंट्रोल रूम, दिल्ली में मिली नाबालिग - उज्जैन

थाना पंवासा क्षेत्र में रहने वाली महिला ने 1 दिन पहले अपनी 14 वर्षीय नाबालिग खिलाड़ी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मां ने बेटी को बहला-फुसला कर अपहरण की साजिश का आरोप भी लगाया है.

police
पुलिस

By

Published : Nov 1, 2020, 10:14 PM IST

उज्जैन। थाना पंवासा क्षेत्र में पुलिस के सामने जब एक महिला केरोसिन लेकर पहुंची तो पुलिस ने तुरंत उसके मामले में सुनवाई की और मामला सुलझा दिया, दरअसल पंवासा इलाके की इस महिला ने 1 दिन पहले अपनी 14 वर्षीय नाबालिग खिलाड़ी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मां ने बेटी को बहला-फुसला कर अपहरण की साजिश का आरोप भी लगाया था. वहीं मामले में कार्रवाई होता ना देख नाबालिग की मां आज केरोसिन लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर बेटी को खोज निकाला.

गुमशुदा बेटी के लिए महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

दरअसल, कुश्ती खिलाड़ी की मां ने पंवासा पुलिस पर आरोप लगाते हुए एडिशनल एसपी के सामने आत्मदाह करने के लिए अपने साथ केरोसिन लेकर पहुंची. पुलिस के आला अधिकारियों ने गायब हुई खिलाड़ी को जल्द खोजने का आश्वासन फरियादी मां को दिया था, जिसके बाद आज पुलिस ने गुमशुदा हुई लड़की को खोज निकाला नाबालिग कुश्ती खिलाड़ी अपनी बुआ के घर पर मिली है.

उज्जैन जिले के पंवासा में रहने वाली गरीब परिवार की एक महिला जो घर-घर जाकर झाड़ू पोछा कर अपना गुजर बसर करती है. महिला ने 14 वर्षीय बेटी को मेहनत कर कुश्ती का राष्ट्रीय खिलाड़ी बनाया और आगे भी वो तैयारी करवा रही है. लेकिन दो दिन पहले बेटी के अचानक गायब हो जाने से मां घबरा गई और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू की तो बेटी दिल्ली में नंदोई के घर पर मिली.

जब मां ने पंवासा थाने पर गुहार लगाई तो उसे ये कहकर भगा दिया गया कि दिल्ली से अपनी बेटी ले आओ. लेकिन, परेशान और बेबस मां आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से वो दिल्ली नहीं जा पाई. महिला को जब कुछ समझ नहीं पड़ा तो वो कंट्रोल रूम एसपी ऑफिस केरोसिन लेकर आत्मदाह करने पहुंच गई, जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोका. मौके पर पहुंचे सीएसपी ने बेटी को सुरक्षित लाने का आश्वासन दिया है. फिलहाल, पुलिस ने खिलाड़ी बेटी से बात कर ली और उसकी मां से भी बात करवा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details