मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन में गूंजी किलकारी, उज्जैन में हुई डिलीवरी, मां बच्चा दोनों स्वस्थ

बेरछा से उज्जैन चरक अस्पताल में डिलीवरी करवाने जा रही महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. (Ujjain Woman Delivery in Train) ट्रेन के उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचने पर डॉक्टर की टीम ने महिला का चेकअप कर प्राथमिक उपचार देकर चरक अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

woman gave birth child train in ujjain
उज्जैन ट्रेन में गूंजी किलकारियां

By

Published : Dec 15, 2022, 11:04 PM IST

उज्जैन। भोपाल से दाहोद जा रही ट्रेन के पैसेंजर डिब्बे में सवार एक प्रसूता महिला ने बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी करवाने के लिए महिला बेरछा से उज्जैन जा रही थी. जानकारी पाकर रेलवे विभाग ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन के उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचते ही तत्काल डॉक्टर की टीम ने महिला का चेकअप किया और प्राथमिक उपचार देकर चरक अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं फिलहाल मां-बेटे को अस्पताल में ही रखा गया है. (Ujjain Woman Delivery in Train)

उज्जैन ट्रेन में गूंजी किलकारियां

2 दांतों के साथ जन्मा बच्चा, सुना है कभी.. क्या यह नॉर्मल है?

ट्रेन में गूंजी किलकारियां:महिला के साथ में आई मंजू ने बताया कि प्रसूता और वह स्वंय ट्रेन में सवार होकर बेरछा से उज्जैन जा रही थी. प्रसूता सुनीता पति जगदीश निवासी ब्यावरा को ट्रेन में दर्द शुरू हुआ और इसके बाद महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया. डॉ. उमेश राय ने बताया कि हमको जानकारी मिली थी कि महिला की ट्रेन में डिलीवरी हुई है. हमारी टीम के साथ हम उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचे और महिला का चेकअप किया है और मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं जिन्हे चरक अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details