उज्जैन।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्चा संभाले हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. रविवार रात को उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद बाबा महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर में वह 20 मिनट तक रहे. अमित शाह शाम को उज्जैन पहुंचे. शाम 6:00 बजे अमित शाह की जनसभा होनी थी. लेकिन 1 घंटे की देरी से उज्जैन पहुंचे तो बाबा महाकाल के दर्शन करने नहीं जा पाए. वह सीधे जनसभा को संबोधित करने पार्क पहुंचे. यहां पर अमित शाह को सुनने के लिए 5000 से अधिक का जनसमूह जुटा हुआ था. अमित शाह ने 22 मिनट से अधिक समय तक जनता को संबोधित किया. जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया.
बाबा महाकाल के किए दर्शन: सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह महाकाल मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी ने पूजन पाठ संपन्न कराया. इसके पहले भी अमित शाह महाकाल मंदिर के दर्शन करने परिवार के साथ आ चुके हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने उज्जैन संभाग के सभी नेता और पदाधिकारी के साथ एक बैठक आयोजित की. जिसमें बूध को मजबूत करने से लेकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने और बीजेपी पार्टी की सरकार बने इसके लिए गुरु मंत्र दिया.
आपका एक वोट भारत का भविष्य बनाएगा:अमित शाह ने जिगर के टुकड़े जैसे युवा मित्रों बोलते हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. उन्होंने कहा ''ये पावन नगरी भारतवर्ष के लोगों के लिए आस्था का खास केंद्र है. ये वो नगरी है जहां से काल गणना की शुरुवात हुई और संध्या पूजन का समय तय हुआ. राजा विक्रम, भर्तहरि, महाकवि कालिदास, राजा भोज की नगरी को में प्रणाम करता हूं. यहां समुद्रगुप्त कलेक्टर बन कर आए.'' संबोधन के दौरान उन्होंने जनता से कहा कि ''आप किसी MLA को चुनने के लिए, मंत्री बनाने के लिए, मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मत देना, आपका एक वोट भारत का भविष्य बनाएगा. आपके पास दो विकल्प हैं एक कांग्रेस जिसने मप्र को बीमारू राज्य बनाया और एक भाजपा जिसने मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को विकास शील प्रदेश बनाया.''
कांग्रेस के राज में सड़कों का हाल क्या था: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि ये बंटाधार दिग्विजय सिंह का राज्य था. कांग्रेस राज्य में जब में प्रवेश करता था तब गाड़िया धड़ाम से गिरती थीं, यहां प्रवेश करते ही सड़कों का हाल देख पता चल जाता था ये मध्य प्रदेश है. यहां गांव गांव का विकास भाजपा के शासन काल में हुआ है. 23 हजार करोड़ का बजट था जब भाजपा के हाथों में सरकार आई. हमने इसे बढ़ाकर 3 लाख से अधिक किया. प्रति व्यक्ति आय 11 हजार थी, हमने 1 लाख 40 हजार की. 60 हजार किलोमीटर की सड़क 5 लाख किलोमीटर की हमने.''
भाजपा ने धारा 370 हटाई: गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि ''हमने 9 सालों में देश के अंदर भारी परिवर्तन किया. पहले 64 लाख पर्यटक आते थे अब 9 करोड़ प्रति वर्ष आते हैं.'' जनता से पूछा ये कश्मीर हमारा है या नहीं? 370 धारा हटनी चाहिए थी या नहीं? उन्होंने कहा कि ''कमलनाथ और बंटाधार दिग्विजय की पार्टी ने कभी इसे नहीं अपनाया. आपने पीएम मोदी की झोली भरी और 370 को खत्म किया हमने. ये कांग्रेसी राहुल बाबा क्या कहते थे 370 मत हटाइये, खून की नदियां बहेगी. अरे वहां कंकर चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई है.''