मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain: पुलिस अफसर के सामने बुलटगीरी पड़ी भारी, कटा चालान गाड़ी भी हुई जब्त - उज्जैन यातायात पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की

उज्जैन में आईजी की गाड़ी के आगे सामने एक युवक ने बुलेट तेज अवाज करते हुए निकाला जिसके बाद युवक पर कड़ी कार्रवाई हो गई. युवक ने अपने बुलेट का सायलेंसर मॉडिफाई करवाया था जिसके कारण चालानी कार्रवाई भी हो गई.

ujjain traffic police
उज्जैन यातायात पुलिस

By

Published : Feb 12, 2023, 7:28 PM IST

उज्जैन। शहर की यातायात पुलिस ने एक बुलेट चालक युवक के खिलाफ चालानी कर्रवाई की है साथ ही उसकी बुलेट को जब्त कर लिया है. दरअसल बाइक में सायलेंसर वाले फटाके लगा कर आए दिन शहर में दहशत का माहौल पैदा करते हैं. ऐसे में शुक्रवार को दो पहिया वाहन चालक ने उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह की गाड़ी के आगे से बुलेट में फायर करते हुए निकला तो आईजी ने तत्काल युवक के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए. जिसके बाद शहर की यातायात पुलिस ने युवक को धर दबोचा और उसकी बुलेट को जब्त कर युवक के विरुद्ध चालानी कर्रवाई की. घटना सीसीटीवी भी सामने आया है.

Shivpuri Road Accident: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत

बुलेट चालाक की धौंस पड़ी भारी:दो पहिया वाहन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ वाहन चालक अपनी पहिया गाड़ियों के सायलेंसर को मॉडिफाई करवा लेते हैं. एक वीडियो वायरल हुआ है जो 2 दिन पहले यातायात पुलिस थाने के सामने से लाल रंग की बुलेट काफी तेज आवाज के साथ आरटीओ चौराहे से क्रास हुई. कुछ देर बाद बुलेट फ्रीगंज की ओर जाती हुई दिखी इस दौरान बुलेट से तेज आवाज में आ रही थी. उनकी गाडी के पीछे उज्जैन आईजी संतोष कुमार की गाड़ी पीछे चल रही थी. आईजी संतोष कुमार ने यातायात पुलिस को सूचना दी. तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर युवक को पकड़ लिया.

MP: हाई कोर्ट जज ने पकड़ी पेट्रोल चोरी, 50 लीटर टैंक वाली कार में डाल दिया 57 लीटर पेट्रोल

सायलेंसर से उड़ाते यातायात नियमों की धज्जियां: लोगों के मुताबिक शहर में बुलेट चलाने के शौकीन लोग अपनी गाड़ियों में साइलेंसर मॉडिफाई करवा लेते हैं और शहर में तेज आवाज करते हुए घूमने निकलते हैं जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कोई बड़ी कार्रवाई न होने से अक्सर कई लोग अपनी गाड़ियों को मॉडिफाई करवा लेते हैं जो यातायात नियमोंं के खिलाफ है और इस पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details