उज्जैन।आजशहर में देश का पहला 'जल स्तंभ' स्थापित किया गया. पत्थरों से बने 13 फीट ऊंचे स्तंभ पर चारों वेदों की ऋचाओं को चांदी की कारीगरी से उकेरा गया है, इसके माध्यम से लोगों को जल संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोहन भागवत 'जल स्तंभ' का अनावरण किया. (Sujlam Jal Mahotsav) उन्होने अनावरण से पहले बाबा महाकाल के गर्भगृह में जाकर दर्शन-पूजन किया. इसके बाद वहां विधिवत सारे अनुष्ठान किए. बाद में उन्होने इस जल स्तंभ का अनावरण किया.
जल महोत्सव आज दूसरा दिन:उज्जैन महाकाल मंदिर में सुमंगल सुजलाम जल महोत्सव के दूसरे दिन 05 दिसम्बर से जारी चतुर्वेद पारायण महाअनुष्ठान सम्पन्न हुआ, जिसकी पुर्णाहुति एवं नवनिर्मित जल स्तंभ का अनावरण आज होना था. डॉ मोहन राव भागवत सरसंघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा यह उद्घाटन किया गया. (Mohan Bhagwat Ujjain Visit)