उज्जैन। STF टीम ने शहर में घूम रहे एक फर्जी IPS को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक ये ज्योतिर्मया विजयवर्गीय नामक शख्स कई दिनों से शहर में अपने आपको IPS अधिकारी और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का रिश्तेदार बताता था. फिलहाल STF पुलिस ने इस फर्जी IPS को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 से ज्यादा फर्जी चेकबुक, करीब 10 मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं. बता दें इस आरोपी ज्योतिर्मया के खिलाफ इंदौर और मुंबई में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.
उज्जैन STF ले आष्टा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने शिकायत थी कि एक शख्स अपने आपको IPS विपिन महेश्वरी बता रहा है और टोल प्लाजा पर बिना टैक्स दिए पास कराने और रूतबा दिखाकर चार-पांच लोगों से टोल पर नौकरी दिलाने की बात कह रहा है. इस बात संदेह होने पर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी ज्योतिर्मया विजयवर्गीय हिरासत में लिया. जहां पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि ज्योतिर्मया विजयवर्गीय अपने आपको IPS अधिकारी और कैलाश विजयवर्गीय का रिश्तेदार बताकर अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है.