मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने आपको IPS अधिकारी बताने वाले युवक को STF ने किया गिरफ्तार, 100 से ज्यादा चेक बुक जब्त - ujjain stf team arrested fraud fake ips

उज्जैन में STF टीम ने अपने आपको IPS अधिकारी और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का रिश्तेदार बताने वाले ठग को गिरफ्तार किया है.

Fake IPS arrested
फर्जी आईपीएस गिरफ्तार

By

Published : Aug 16, 2020, 1:27 PM IST

उज्जैन। STF टीम ने शहर में घूम रहे एक फर्जी IPS को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक ये ज्योतिर्मया विजयवर्गीय नामक शख्स कई दिनों से शहर में अपने आपको IPS अधिकारी और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का रिश्तेदार बताता था. फिलहाल STF पुलिस ने इस फर्जी IPS को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 से ज्यादा फर्जी चेकबुक, करीब 10 मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं. बता दें इस आरोपी ज्योतिर्मया के खिलाफ इंदौर और मुंबई में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.

फर्जी आईपीएस गिरफ्तार

उज्जैन STF ले आष्टा टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने शिकायत थी कि एक शख्स अपने आपको IPS विपिन महेश्वरी बता रहा है और टोल प्लाजा पर बिना टैक्स दिए पास कराने और रूतबा दिखाकर चार-पांच लोगों से टोल पर नौकरी दिलाने की बात कह रहा है. इस बात संदेह होने पर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी ज्योतिर्मया विजयवर्गीय हिरासत में लिया. जहां पूछताछ के दौरान मालूम हुआ कि ज्योतिर्मया विजयवर्गीय अपने आपको IPS अधिकारी और कैलाश विजयवर्गीय का रिश्तेदार बताकर अब तक कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है.

ये भी पढ़ें-जादू-टोना के शक में महिला की हत्या, आरोपी ने मानी हत्या की बात

आरोपी के घर से STF की टीम ने 100 से ज्यादा चेक बुक और लाखों रुपए के चेक भी जब्त किए हैं. साथ ही यह भी मालूम हुआ है कि आरोपी के पहले से ही खिलाफ इंदौर के दो थाना क्षेत्र और मुंबई के अलावा उज्जैन में कई मामले दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ट्रूकॉलर पर अपनी प्रोफाइल IPS के नाम पर सेव कर रखी है और इसी का प्रभाव दिखा कर वहां लोगों को धमकाकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details