उज्जैन। एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां एसटीएफ ने 13 किलो गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल से आ रहे राजेश नाम के युवक के पास से एसटीएफ ने 13 किलो गांजा जब्त किया है. राजेश इंदौर से चंद्रावतीगंज होते हुए उज्जैन में की डिलीवरी करने आया था.
उज्जैन: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 13 किलो अवैध गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार - चंद्रावतीगंज
उज्जैन एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां एसटीएफ ने 13 किलो अवैध गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जहां गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
उज्जैन एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर इंदौर से चंद्रावतीगंज के रास्ते से होते हुए उज्जैन की तरफ मादक पदार्थ की डिलीवरी करने आ रहा है. सूचना पर एसडीएम ने जाल बिछाया और चिंतामन जवासिया रेलवे क्रॉसिंग के पास राजेश नाम के युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी धार जिले के धामनोद का रहने वाला बताया जा रहा है. साथ ही गिरफ्तार हुए आरोपी के पास से 13 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी युवक राजेश के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल एसटीएफ अभी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी उज्जैन में किसको मादक पदार्थों की डिलीवरी करने आ रहा था.