उज्जैन। उज्जैन दक्षिण सीट से दो बार विधायक रहे मोहन यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. मोहन यादव ने राजनीति की शुरुआत छात्र नेता के रुप में की थी. उनके मंत्री बनने के बाद परिजनों ने लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. मोहन यादव छात्र नेता के बाद विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बने और फिर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास के अध्यक्ष भी रहे. जिसके बाद मोहन यादव को विधानसभा चुनाव में टिकट मिला और वो दूसरी बार भी विधायक बने. इतने लंबे सफर के बाद मोहन यादव ने मंत्री पद की शपथ ली.
जैसे ही मोहन यादव ने मंत्री पद की शपथ ली, परिवार खुशी से गदगद हो गए, परिवार वालों को बड़ी उम्मीद थी कि इतने साल की राजनीतिक करियर में मंत्री पद मिलना चाहिए. परिवार वालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.