उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल में अंग्रेजी नववर्ष के पहले छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. वहीं मंदिर में 5 दिसंबर से लगातार सुजलाम जल महोत्सव के तहत अलग-अलग आयोजन किए जा रहे है. (Maharudrabhishek ritual for protection from Corona)
28 को आएंगे मोहन भागवतः 28 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा जल स्तंभ का अनावरण किया जाना है. इसी क्रम में बीते दिन 25 दिसंबर को जनकल्याण के लिए "महारुद्राभिषेक अनुष्ठान" किया गया. इसे करीब 70 ब्राह्मणों, पुजारी, पुरोहित आदि ने मिलकर किया. बाबा महाकाल से कोरोना महामारी से बचाए रखने व अन्य सभी तरह के दुष्परिणामों से बचाए रखने के लिए आम जनता के लिए मनोकामनाएं की गई. पूजन में मंदिर प्रशासक सपत्नीक शामिल हुए. यह पूजन करीब 6 घंटे तक लगातार चलता रहा. (Mohan bhagwat will come ujjain on 28th)