मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिस क्षण का 500 साल से था इंतजार वह आ गया, बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर साधु संत अयोध्या रवाना - उज्जैन के कई संतों को मिला निमंत्रण

Saint Depart Ayodhya From Ujjain: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर से साढ़े तीन हजार साधु संतों और धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है. इनमें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से भी 12 से ज्यादा साधु संत शामिल हैं.

Saint depart Ayodhya
उज्जैन से साधु संत अयोध्या रवाना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 4:15 PM IST

12 से ज्यादा संत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए रवाना

उज्जैन। उज्जैन के कई नामचीन साधु संतों को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला है. आयोजन में अब दो दिन ही बचे हैं ऐसे में यहां से संतों का समूह बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर अयोध्या रवाना हो गया. उज्जैन के 12 से ज्यादा साधु संतों को अयोध्या से न्योता मिला है.

किसे किया गया आमंत्रित

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश भर से करीब साढ़े तीन हजार साधु संत और धर्माचार्यों को राम मंदिर समिति ने निमंत्रण भेजा है. इनमें उज्जैन से आव्हान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेश्वरानंद ,आचार्य शेखर, महानिर्माणि अखाड़े के संत विनीत गिरी जी,वाल्मीकि धाम के संत उमेश नाथ जी, भ्रतरी गुफा के महंत रामनाथ जी सहित कई नामचीन संतों को निमंत्रण मिला है. ये सभी आमंत्रित संत शुक्रवार को महाकाल मंदिर पहुंचे. यहां गर्भगृह में पूजा के बाद नंदी हाल में बैठकर आराधना की और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.इसके बाद सभी अयोध्या रवाना हो गए.

76 युद्ध के बाद अवसर

महामंडलेश्वर अतुलेश्वरानंद ने कहा कि रामलला को मंदिर में विराजित करने के लिए 500 साल में 76 युद्ध लड़ना पड़े हैं. जिसमें लाखों सनातनियों ने बलिदान दिया है. जिस क्षण का इंतजार था वह अब आ गया है. बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर अयोध्या भगवान के दर्शन के लिए जा रहे हैं.वहीं महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी जी ने कहा देशवासियों का इंतजार खत्म हो गया है. अब भगवान अपने मंदिर में विराजित हो रहे हैं. वे बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर सभी साधु संतों के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

शंख लेकर गए मुख्य पुजारी

22 जनवरी को अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तों को बांटने के लिए महाकाल मंदिर से 5 लाख लड्डू भेजे गए हैं. वहीं महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए विष्णु भगवान का दाहिना शंख, बिल्वपत्र और महाकाल की भस्म लेकर अयोध्या के लिए पहले ही रवाना हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details