उज्जैन:शहर के थाना माधवनगर क्षेत्र में कॉलोनी सेठिनगर में रविवार दोपहर में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार ने तेज गति में घर के बाहर खड़ी कार को टक्कर मारी. जिससे घर के बाहर लगी गैस पाइप लाइन भी फूट गई. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. हादसा इतना भीषण था कि तेज गति में आ रही कार पलट गई. गैस फैलने से क्षेत्र में डर का माहौल भी कुछ देर बना रहा. हालांकि मौके पर पहुंची जांच अधिकारी एसआई प्रेम मालवीय और टीम ने गैस एजेंसी को सूचित कर गैस लाइन बंद करवाई और स्थिति को कंट्रोल में किया.
Ujjain Road Accident: उज्जैन के सेठिनागर में खड़ी कार में वाहन ने मारी टक्कर, गैस की पाइप लाइन भी फूटी, घटना CCTV में कैद - उज्जैन जिले में रोड हादसा
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में रोड हादसा हुआ है. सड़क हादसे में चार पहिया वाहन ने घर के बाहर खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन पास में गैस पाइप लाइन भी फूट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में किया.
![Ujjain Road Accident: उज्जैन के सेठिनागर में खड़ी कार में वाहन ने मारी टक्कर, गैस की पाइप लाइन भी फूटी, घटना CCTV में कैद Ujjain Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17856523-thumbnail-4x3-im.jpg)
MUST READ क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
- MP Morena पुलिस पर रेत माफिया ने की फायरिंग, दो हमलावर गिरफ्तार, 3 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त
- मध्य प्रदेश में पूर्व सरपंच पर करोड़ों की पेनाल्टी, 1 दिन में जमा करना है 10.42 करोड़ की रकम
- Gwalior Lokayukta Action: मुरैना में पदस्थ सब जेलर के फ्लैट पर छापा, ग्वालियर टीम को देखकर हुए बेहोश
- शादी में समधी की पसंद पर परोसा गया गोमांस, हिंदू संगठनों ने किया नगर बंद का आह्वान
उज्जैन में सड़क हादसा: बताया जा रहा है कि सफेद कलर की कार तेज गति में मैगजीन शाह बाबा की दरगाह तरफ से आई. इसी दौरान सेठिनगर में ही सामने से एक और ग्रे कलर की कार को बचाने के चक्कर में वाहन घर के सामने खड़ी वाहन से टकरा गई. चालक वाहन से प्रितेश जैन नामक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी थी और सफेद कलर की कार है. जिस कार ने टक्कर मारी वह गाड़ी व्यापारी विनीत सुनेरिया निवासी उज्जैन के नाम है. बताया जा रहा है कार उनका ड्राइवर बद्री लाल चला रहा था. हालांकि पुलिस जांच कर रही है.