मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Road Accident: कार ड्राइविंग सीखने के दौरान मारी टक्कर,घायल व्यक्ति कोमा में - घायल व्यक्ति कोमा में

उज्जैन में आधी रात को कार चलाना सीख रहे युवक ने महाकाल मंदिर क्षेत्र के एक चौराहे पर बैलेंस खो दिया. इससे सड़क किनारे बेरीकेडिंग से सटकर खड़ा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति कोमा में है.

Ujjain Road Accident
कार ड्राइविंग सीखने के दौरान मारी टक्कर,घायल व्यक्ति कोमा में

By

Published : Apr 7, 2023, 10:50 AM IST

कार ड्राइविंग सीखने के दौरान मारी टक्कर,घायल व्यक्ति कोमा में

उज्जैन।थाना महाकाल क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की रात को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. हादसा रात 12 बजे का है. कार चलाना सीख रहे 25 वर्षीय युवक ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारी. युवक कार चलाना सीख रहा था कि अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया. इस दौरान कार सड़क किनारे बेरीकेडिंग से सटकर खड़े व्यक्ति में टक्कर मारते हुए दीवार में जा घुसी.

दीवार में जा घुसी कार :कार की टक्कर से घायल व्यक्ति नाली में जा गिरा. तत्काल घायल व्यक्ति को गटर में से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे कोमा में होना बताया है, इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे खड़े दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे हैं. तभी तेज गति से आ रही कार एक व्यक्ति को टक्कर मार देती है, जिससे वह दीवार से टकराकर वहीं गिर जाता है. हादसे में वाहन के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें..

सीसीटीवी फुटेज 2 दिन बाद वायरल :घटना का सीसीटीवी फुटेज 2 दिन बाद सामने आया है. घायल व्यक्ति को गंभीर अवस्था में आनन फानन में आसपास मौजूद लोग जिला चिकित्सालय ले जाते हैं लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे उज्जैन के निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है. ये घटना 5 अप्रैल की है. रात 12 बजे कार चलाना सीख रहे आमिर भाई बड़वा वाला उम्र 25 वर्ष निवासी तोपखाना मालवा स्टील की गली ने सड़क किनारे खड़े बेगम बाग कॉलोनी निवासी खालिद भाई ऑटो वाले को जोरदार टक्कर मार दी. इससे खालिद गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details