उज्जैन।बच्ची से रेप कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में चुपके से पेश किया गया. क्योंकि लोगों के गुस्से को देखते हुए आरोपी पर हमला हो सकता था. दूसरी ओर महाकाल थाना टीआई ने बच्ची बच्ची की पूरी परवरिश का खर्चा उठाने का फैसला लिया है. कई समाजसेवी भी बच्ची की मदद करने के लिए आगे आए हैं. आरोपी भारत सोनी के पिता राजू सोनी ने कहा कि यदि मेरे बेटे ने ऐसी घटना की है तो उसे गोली मार देनी चाहिए.
आरोपी का पिता बोला- उसे गोली मार दो :आरोपी भरत के पिता राजू सोनी ने बताया कि भाई की मौत के बाद उसका ऑटो उसे दिया था. लाइसेंस नहीं होने के कारण वह रात में ऑटो चलाता था. पहले उसकी शादी की बात भी पक्की हुई थी. उसे विश्वास नहीं हो रहा कि भरत ने ऐसा कृत्य किया होगा. पुलिस घटना के तीन दिन बाद उसे पूछताछ के बहाने ले गई थी और फिर मालूम पड़ा कि उस पर बालिका से रेप का आरोप है. इसलिए उसने भागने की कोशिश की और गंभीर रूप से घायल हो गया. राजू सोनी ने रोते हुए कहा कि किसी भी बेटी के साथ रेप करने वाले को जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए. अगर भरत ने ऐसा किया है तो उसे फांसी पर चढ़ा दो या गोली मार दो.