उज्जैन। शहर में श्री राम घाट पर स्थापित श्री पुरुषोत्तम नारायण मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा को बीती रात अज्ञात असामजिक तत्वों द्वारा खंडित करने का मामला सामने आया है.(Ujjain lord vishnu statue broken) इसकी जानकरी सुबह मंदिर पहुंचे यहां के पुजारी राकेश को लगी तो उन्होंने वीडियो बना कर हिन्दू समाज में संदेश भेजा. जिसके बाद परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने भी विरोध जताया. हालांकि इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने असामजिक तत्वों की तलाश में जुट गई है.
नशाखोरों का आतंक:पुजारी की मानें तो यहां आए दिन मंदिर में स्थापित भगवान की प्रतिमा पर इस तरह से छेड़छाड़ की जाती है. प्रतिमा के दोनों हाथ टूटे हुए दिखाई दिए हैं. रात में घाट पर नशाखोरी का आतंक रहता है. जिन पर प्रशासन का कोई लगाम नहीं है, हालांकि पूरे मामले में साधु-संतो की शिकायत पर थाना महाकाल पुलिस ने संज्ञान लिया है और अज्ञात असामजिक तत्वों की तलाश शुरू कर दी है.
हाथ का हिस्सा टूटा:वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, घाट पर स्थित श्री पुरुषोत्तम नारायण भगवान विष्णु के मंदिर में प्रतिमा के हाथ का हिस्सा टूटा हुआ नीचे गिरा पड़ा है. पास ही में उसको चिपकाने के लिए कुछ सामाने भी पड़ा हुआ है. ऐसे में अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि, किसी से प्रतिमा पूजन के वक्त गलती से खंडित हो गई होगी जिसके बाद उसने प्रतिमा को जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन शक असामजिक तत्वों पर ज्यादा होने ने मामले को पुलिस के संज्ञान में पुजारियों ने दिया है.
MP Sidhi : हनुमान जी की प्रतिमा चोरी और खंडित करने से ग्रामीणों में नाराजगी, आरोपियों की तलाश में पुलिस
आए दिन होती है ऐसी घटना: पुजारी राकेश की मानें तो शिप्रा नदी के घाट पर पुलिस अमला तैनात रहता है, लेकिन यह तैनाती किसी काम की नहीं है. उनका ध्यान कहीं और रहता है, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं कई बार हो चुका है, कि प्रतिमा को नुकसान असामाजिक तत्वों द्वारा पहुंचाया गया हो. प्रशासनिक अमले को और पुलिस को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. साथ ही घाटों पर नशेड़ियों का आतंक रहता है और वह इस तरह का कृत्य आए दिन करते रहते हैं.