उज्जैन। उज्जैन एसपी मनोज सिंह द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को फटकार लगाने के बाद लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. जिसमें 25 वाहन जब्त कर वाहन चालकों को अस्थाई जेल शासकीय माधव कॉलेज भेज दिया है.
लॉकडाउन में उज्जैन पुलिस सख्त, 25 लोगों पर चालानी कार्रवाई कर भेजा जेल - Temporary Jail Madhav College
उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश के बाद पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूम रहे 25 लोगों पर सख्ती से चालानी कार्रवाई करते हुए अस्थाई जेल शासकीय माधव कॉलेज भेज दिया है.
उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश के बाद पुलिस और ज्यादा सख्त हो गई है. गुरूवार को चेकिंग के दौरान एसपी मनोज कुमार सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि बेवजह घूमने वालों की जगह या तो घर में है या फिर जेल में. जिसके बाद तीन बत्ती चौराहा पर सूबेदार सपना परमार और सब इंस्पेक्टर मदन मोहन जादौन ने सख्त कार्रवाई करते हुए 25 लोगों के वाहन जब्त किए और वाहन चालकों को अस्थाई जेल शासकीय माधव कॉलेज भेज दिया. जब्त किए गए वाहनों को थाना माधव नगर में रखा गया है.
वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई लोग बहस करते भी नजर आए. हालांकि पुलिस उन्हीं लोगों पर कार्रवाई कर रही है जिनके पास किसी प्रकार का कोई अनुमति पास नहीं है और बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं. इस कार्रवाई के दौरान आरक्षक आसाराम भी मौजूद रहे.