मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन : पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया खुलासा

उज्जैन में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के बावजूद भी चोरों के हौसले कम नहीं हुए हैं. लॉकडाउन में मोबाइल चोरी करने वाली गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार. पुलिस ने 2 लाख 20 हजार रुपए कीमत के 13 मोबाइल के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार किए हैं.

ujjain Police revealed the mobile thief gang
पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया खुलासा

By

Published : May 24, 2020, 9:52 PM IST

उज्जैन। लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के बावजूद भी चोरों के हौसले कम नहीं हुए हैं. थाना चिमनगंज क्षेत्र में बदमाशों ने दो माह के भीतर एक मोबाइल लूट और 7 मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के आदेश पर सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी और सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने एक टीम गठित की. टीम में चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर शामिल थे.

पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया खुलासा

पुलिस की टीम ने लॉकडाउन पालन कराने की ड्यूटी के साथ ही मोबाइल लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने यहां इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया.जिनके पास से दो लाख 20 हजार रुपए कीमत के 13 मोबाइल जब्त किए हैं. सभी आरोपी उज्जैन के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीन आरोपी बालिग हैं तो वहीं तीन आरोपी नाबालिग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details