मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी, 3 मई को ईद और परशुराम जयंती, कई शहरों में निकाला फ्लैग मार्च - उज्जैन में परशुराम जयंती

तीन मई को परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया और ईद को लेकर उज्जैन पुलिस ने कमर कस ली है. उज्जैन हमेशा से सेंसेटिव रहा है. यहां कई बार पत्थर बाजी की घटना देखने को मिल चुकी है. असामाजिक तत्व माहौल खराब न करें, इसलिए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है.

Ujjain police
उज्जैन पुलिस

By

Published : May 2, 2022, 3:51 PM IST

Updated : May 2, 2022, 5:33 PM IST

उज्जैन।खरगोन हिंसा के बाद प्रदेश भर में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन चिंता में है. तीन मई को परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया और ईद को लेकर उज्जैन पुलिस ने कमर कस ली है. उज्जैन हमेशा से सेंसेटिव रहा है. यहां कई बार पत्थर बाजी की घटना देखने को मिल चुकी है. असामाजिक तत्व माहौल खराब न करें, इसलिए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है. (ujjain police alert on eid)

उज्जैन पुलिस

पुलिस लगातार कर रही पेट्रोलिंगःउज्जैन पुलिस ईद पर्व को लेकर हाई अलर्ट पर है. उज्जैन में पूर्व में कई बार पत्थरबाजी क घटना हो चुकी है. ऐसे में पुलिस ड्रोन के माध्यम से पूरे शहर के चिह्नित क्षेत्रों में निगरानी कर रही है. वहीं सोमवार को बोहरा समाज की ईद के बाद मंगलवार को मुस्लिम समाज की ईद व हिन्दू समाज में भगवान परशुराम जयंती मनाई जाना है. इसको लेकर पुलिस जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल रही है. इसके साथ ही पुलिस ने उत्पातियों पर कड़ी कार्रवाई करने का संदेश भी दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से करीब 600 पुलिस कर्मियों को मैदान में उतारा गया है. वहीं जिला कलेक्टर आशीष सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शांति से पर्व मनाने की अपील की है. (parshuram jayanti in ujjain)

Khargone Violence: 2 और 3 मई को रहेगा सम्पूर्ण कर्फ्यू, प्रशासन ने ली दोनों धर्मों की बैठक

उज्जैन ईद और परशुराम जयंती को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तेद है. सोमवार को थाना महाकाल, थाना कोतवाली थाना खाराकुआं, थाना जीवजीगंज, थाना चिमनगंज, थाना नागझिरि व जिले के अन्य ग्रामीण थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों के द्वारा नजर बनाए रखे हुए है.

Last Updated : May 2, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details