उज्जैन।कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए उज्जैन पुलिस विभाग ने क्वॉरेंटाइन चेकिंग पार्टियों का गठन किया है, जिसके द्वारा लगातार कंटेनमेंट एरिया पर हर दिन कार्रवाई की जा रही है. उज्जैन शहर में मोबाइल पेट्रोलिंग कर सभी होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को बार-बार चेक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी जा रही है.
उज्जैन पुलिस ने किया क्वॉरेंटाइन चेकिंग पार्टियों का गठन, बार-बार की जाएगी स्क्रीनिंग - Quarantine Checking Parties formed Patrolling
कोरोना वायरस के चलते उज्जैन पुलिस विभाग ने क्वॉरेंटाइन चेकिंग पार्टियों का गठन किया है, जिसके माध्यम से पूरे शहर को लगातार पेट्रोलिंग करके होम क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों को चेक किया जा रहा है.
इस दौरान कहा जा रहा है कि किसी भी स्थिति में घर से नहीं निकलना है, अगर निकले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से किसी भी व्यक्ति के द्वारा क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन नहीं किया गया है. इस दौरान चेक करने पर कुल 744 क्वॉरेंटाइन व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन में उपस्थित मिले हैं, साथ ही पीटीएस में 75 व्यक्ति उपस्थित मिले हैं. वहीं कंटेनमेंट एरिया एस्कॉर्ट द्वारा शहर के बेगमबाग, केडी गेट, भार्गव चौक, गीता कॉलोनी, नयापुरा, साईं बाग, शिकारी गली, सहित सभी कंटेनमेंट एरिया में बाइक से सतर्कता से पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
कंटेनमेंट एरिया में क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन नहीं होने दिया जा रहा है. वहीं क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की चेकिंग थाने की चल रही क्वॉरेंटाइन चेकिंग पार्टी की सहायता से की जा रही है. इस प्रकार मोबाइल पार्टियां कोरोना के नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, वहीं मानवीयता का ध्यान रखते हुए लोगों की मदद भी कर रहे हैं.