उज्जैन। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में थाना नानाखेड़ा क्षेत्र से पुलिस ने दो पिस्टल, एक चाकू के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उज्जैन पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, दो पिस्टल समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो पिस्टल, एक चाकू के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर..
तीन आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने तारामंडल स्थित खड़े दो आरोपियों को पकड़कर चेकिंग की तो उनके पास से दो देशी कट्टे और एक चाकू बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि हथियार किसे सप्लाई करने जा रहे थे, वहीं दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक और आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है.