उज्जैन। पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में उज्जैन पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश मुकेश भदाले को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इस आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश थी. इसके साथ ही पकड़े गए इनामी बदमाश के खिलाफ पत्रकार के साथ मारपीट सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 25 केस दर्ज हैं.
पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, आरोपी पर 25 से ज्यादा केस हैं दर्ज - crime in ujjain
उज्जैन पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश मुकेश भदाले को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इस आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश थी.
एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी ने बताया कि उज्जैन के निलंगा थाने के प्रकाश नगर में रहने वाला आरोपी मुकेश भदले ने 25 जुलाई को पत्रकार पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया था. जिसकी पुलिस काफी समय से खोजबीन कर रही थी.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश भदाले पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था. एएसपी के मुताबिक मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 6 महीने पहले आरोपी का अवैध रुप से संचालित, चाय के होटल पर कार्रवाई करते हुए होटल के तीसरे माले को तोड़ने की कार्रवाई की थी.