मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल की नगरी बनी वन्यजीव तस्करी का हब ! - दोमुंहा सेंडबोआ सांप

उज्जैन अब वन्यजीव तस्करी का हब बनता जा रहा है. पुलिस ने दोमुंहा सेंडबोआ सांप की तस्करी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानिए पूरी खबर

Ujjain police arrested four accused smuggling the two-faced Sendboa snake
उज्जैन बना वन्यजीव तस्करी का हब

By

Published : Jan 30, 2021, 4:48 PM IST

उज्जैन : जिले की पुलिस को वन्यजीव तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में एक बार फिर कामयाबी मिली है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक दोमुंहा सेंडबोआ सांप बेचने की फिराक में है और उन्हेल में कुछ लोगों को बेचने का प्लान भी बना रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और कार्रवाई करते हुए करीब चार लोगों को हिरासत में लिया है. ये पूरा मामला टाइगर की खाल की तस्करी में लिप्त बदमाशों से पूछताछ के दौरान सामने आई है.

दोमुंहा सेंडबोआ सांप

दोमुंहा सेंडबोआ सांप बरामद

मक्सी रोड के समीप आरोपी के पास से दोमुहां सांप बरामद कर चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है. लाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है कि आखिरकार दोमुहां सांप को कहां से लाया गया था और कहां बेचने की फिराक में थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोमुहां सांप की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. उज्जैन में लगातार करोड़ों की कीमत के सांपों की तस्करी की जा रही है.

बाघ की खाल भी हुई थी बरामद

ये भी पढ़े: करोड़ों में बिकने वाले सेंडबोआ सांप के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

उज्जैन बना वन्यजीव का मार्केट !

उज्जैन और आसपास के इलाकों में हालांकि बड़े जंगल तो नहीं है. लेकिन कई लोग उज्जैन में तस्करी कर अन्य शहरों में वन्यजीव को पहुंचाने का काम करते हैं. हाल ही में उज्जैन के दो आरोपियों के पास से टाइगर की खाल बरामद हुई थी. वही एस्केप की कार्रवाई में दोमुहां सांप पकड़ा गया था और एक डॉक्टर के घर से हिरण का मांस मिला था. जिसके तार शाजापुर से जुड़े थे.

कुछ ही दिनों में कई तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़े: महाकाल की नगरी में बाघ का शिकार, करोड़ों की खाल सहित दो गिरफ्तार

बाघ की खाल भी हुई थी बरामद

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी बाघ की खाल की तस्करी का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में छानबीन शुरू की कर दी थी. वहीं अभी एक आरोपी फरार है. मामले में पुलिस ने फॉरेस्ट अधिकारी की देखरेख में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. खाल खरीदने वाले सहारनपुर का रहने वाला है, जो अभी फरार है. बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई बाघ के खाल की करीब कीमत 2 करोड़ से अधिक है.

ये भी पढ़े: वन्यजीवों की तस्करी करते दो अलग-अलग गिरोह के 10 आरोपी गिरफ्तार

दुर्लभ गोल्डन उल्लू भी हुआ था बरामद

उज्जैन एसटीएफ को तब बड़ी सफलता मिली थी जब एसटीएफ ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले दो अलग-अलग गिरोह के करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया, इनमें 4 महिलाएं भी हैं, इस गिरोह के कब्जे से एक दुर्लभ गोल्डन उल्लू और एक अन्य गिरोह के पास से दो मुंहा का सांप बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details